नई दिल्ली: एसबीआई कार्ड ने सोमवार को अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) नियम की प्रक्रिया वीडियो माध्यम से पूरी करने की सुविधा शुरू कर दी. ग्राहकों के अनुभव को आसान बनाने वाली इस सुविधा को कंपनी ने वीकेवाईसी नाम दिया है.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह सुविधा एसबीआई कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरी तरह कागज रहित, डिजिटल बनाएगी. उल्लेखनीय है कि एसबीआई कार्ड देश की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली भारतीय स्टेट बैंक की अनुषंगी है.
ये भी पढ़ें-एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एमएसएमई के लिए 'सुरक्षा वेतन खाते' की पेशकश की