दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अब वीडियो कॉल के जरिए भी केवाईसी करेगा एसबीआई कार्ड - अब वीडियो कॉल के जरिए भी केवाईसी करेगा एसबीआई कार्ड

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह सुविधा एसबीआई कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरी तरह कागज रहित, डिजिटल बनाएगी. उल्लेखनीय है कि एसबीआई कार्ड देश की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली भारतीय स्टेट बैंक की अनुषंगी है.

अब वीडियो कॉल के जरिए भी केवाईसी करेगा एसबीआई कार्ड
अब वीडियो कॉल के जरिए भी केवाईसी करेगा एसबीआई कार्ड

By

Published : Jun 16, 2020, 11:49 AM IST

नई दिल्ली: एसबीआई कार्ड ने सोमवार को अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) नियम की प्रक्रिया वीडियो माध्यम से पूरी करने की सुविधा शुरू कर दी. ग्राहकों के अनुभव को आसान बनाने वाली इस सुविधा को कंपनी ने वीकेवाईसी नाम दिया है.

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह सुविधा एसबीआई कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरी तरह कागज रहित, डिजिटल बनाएगी. उल्लेखनीय है कि एसबीआई कार्ड देश की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली भारतीय स्टेट बैंक की अनुषंगी है.

ये भी पढ़ें-एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एमएसएमई के लिए 'सुरक्षा वेतन खाते' की पेशकश की

कंपनी ने कहा कि वीकेवाईसी से ना सिर्फ धोखाधड़ी को कम करने में मदद मिलेगी. बल्कि यह केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने में आने वाली लागत को करीब-करीब आधा कर देगी.

कंपनी ने देशव्यापी लॉकडाउन और कोविड-19 संकट के दौरान आपसी मेलजोल से दूरी के नियमों का पालन करने को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा शुरू की है.

एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरदयाल प्रसाद ने कहा कि हम प्रौद्योगिकी को आगे आकर अपनाने वाली कंपनी हैं. इसके लिए हमने रणनीतिक निवेश किया है और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा विकसित किया है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details