चुनावी बांड के 13वें चरण की बिक्री 13 जनवरी से: वित्त मंत्रालय - चुनावी बांड
चुनावी बांड को राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले नकद चंदे के विकल्प के रूप में पेश किया गया था. इसके पीछे मकसद राजनीतिक दलों को चंदे की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है.
नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि 13वें चरण की चुनावी बांड बिक्री 13 जनवरी से शुरू होगी. यह 22 जनवरी तक चलेगी.
चुनावी बांड को राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले नकद चंदे के विकल्प के रूप में पेश किया गया था. इसके पीछे मकसद राजनीतिक दलों को चंदे की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है.
ये भी पढ़ें-आर्थिक स्थिति गंभीर और खतरनाक: जयराम रमेश
मंत्रालय ने बयान में कहा, "भारतीय स्टेट बैंक 13वें चरण की चुनावी बांड बिक्री अपनी 29 अधिकृत शाखाओं के जरिये करेगा."
ये 29 शाखाएं नयी दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला, श्रीनगर, देहरादून, गांधीनगर, भोपाल, रायपुर, मुंबई, पटना और लखनऊ में हैं. पहले चरण के चुनावी बांड की बिक्री एक से 10 मार्च, 2018 में की गई थी.
योजना के प्रावधानों के अनुसार भारत के नागरिक या भारत में स्थापित इकाइयां चुनावी बांड खरीद सकती हैं. पंजीकृत राजनीति दल जिन्हें लोकसभा या विधानसभा के पिछले चुनाव में कम से कम एक प्रतिशत मत मिले हैं, चुनावी बांड हासिल करने के पात्र हैं.