मुंबई : आयातकों की डॉलर मांग से रुपये पर दबाव बढ़ गया जिससे विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर तीन पैसे की गिरावट दर्शाता 74.57 पर बंद हुई.
अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.53 पर खुला. कारोबार के दौरान इसने 74.51 के दिन के उच्च स्तर और 74.66 के निम्न स्तर को छुआ और अंत में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले तीन पैसे की हानि दर्शाता 74.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बृहस्पतिवार को रुपया प्रति डॉलर 74.54 पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें -रिजर्व बैंक के लिये वित्तीय समावेश उसकी नीतिगत प्राथमिकता में बना रहेगा : दास