दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आरआईएल अतिरिक्त नकदी का कारोबार विस्तार, अधिग्रहण में कर सकती है इस्तेमाल: रिपोर्ट - रिलायंस

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सौदों से मिली अतिरिक्त नकदी का इस्तेमाल कारोबार विस्तार और अधिग्रहण के लिए किया जा सकता है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच आर्थिक मंदी के कारण ऐसे कई मौके बन सकते हैं.

आरआईएल अतिरिक्त नकदी का कारोबार विस्तार, अधिग्रहण में कर सकती है इस्तेमाल: रिपोर्ट
आरआईएल अतिरिक्त नकदी का कारोबार विस्तार, अधिग्रहण में कर सकती है इस्तेमाल: रिपोर्ट

By

Published : Jun 15, 2020, 10:48 PM IST

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के लिए चालू वित्त वर्ष को सौदों का साल कहा जा सकता है. कई सौदों की घोषणा हो चुकी है और कई बड़े सौदे विचाराधीन हैं.

ऐसे में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सौदों से मिली अतिरिक्त नकदी का इस्तेमाल कारोबार विस्तार और अधिग्रहण के लिए किया जा सकता है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच आर्थिक मंदी के कारण ऐसे कई मौके बन सकते हैं.

ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि आरआईएल ने कुल शुद्ध ऋण और बकाया को कम करने के लिए पिछले कुछ महीनों के दौरान कई सौदों की घोषणा की है.

इस सौदों में फर्म की डिजिटल इकाई जियो प्लेटफार्म्स में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी फेसबुक को 43,573.62 करोड़ रुपये में बेचना शामिल है. इसके अलावा आठ वैश्विक निवेशकों को 60,800 करोड़ रुपये में जियो प्लेटफार्म्स की 12.37 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची गई है.

इसके अलावा 42.26 करोड़ शेयर के राइट निर्गम के जरिए 53,124 करोड़ रुपये जुटाए जा रहे हैं (जिसमें से 25 प्रतिशत की खरीद पहले ही हो चुकी है, जबकि शेष मई और नवंबर 2021 में दो किश्तों में जारी किए जाएंगे).

ये भी पढ़ें:कोका-कोला इंडिया ने लॉन्च किया वियो स्पाइस्ड बटरमिल्क

ब्रुकफील्ड को टावर इन्वइट की बिक्री और ईंधन संयुक्त उद्यम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी की 70,000 करोड़ रुपये में बीपी को बिक्री की जा रही है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा प्रतिकूलताओं के बीच ऋण या देनदारियों को चुकाने के अलावा इस राशि का इस्तेमाल कारोबार को तेजी से बढ़ाने और अधिग्रहण के लिए किया जा सकता है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिशेष राशि का इस्तेमाल अधिग्रहण योजनाओं को आगे बढ़ाने, नए कारोबार में तेजी लाने और 5जी स्पेक्ट्रम की बोली लगाने के लिए किया जा सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details