मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह 50 रुपये मूल्य के नए नोट को चलन में लाएगा. इस नोट पर गर्वनर शक्तिकांत दास के दस्तखत होंगे.
रिजर्व बैंक पचास रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नयी) सीरीज में जारी करेगा. इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी की नयी सीरीज वाले 50 रुपये के नोट के समान ही होगा.
रिजर्व बैंक दास के दस्तखत वाले 50 रुपये का नोट जारी करेगा - महात्मा गांधी
भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 50 रुपये मूल्य के नए करंसी बैंकनोट जारी करेगा. यह नोट महात्मा गांधी नई सीरीज के होंगे.
रिजर्व बैंक दास के दस्तखत वाले 50 रुपये का नोट जारी करेगा
आरबीआई ने कहा, "पूर्व में जारी किए गए 50 रुपये के सभी नोट चलन में बने रहेंगे."