नई दिल्ली : बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए की जाने वाली भूमि अधिग्रहण के तहत महाराष्ट्र में समस्याओं का सामना करने के बाद रेलवे बोर्ड ने कहा कि वे इसे चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं.
रेलवे बोर्ड ने सूचित किया कि अगर यह मुद्दा जारी रहता है, तो पहले चरण में अहमदाबाद से वापी के बीच 325 किमी लंबी ट्रैक पर बुलेट ट्रेन चलाई जा सकती है.
इस मुद्दे पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने मीडिया को बताया कि गुजरात में 90 प्रतिशत से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया गया है. जबकि महाराष्ट्र में, रेलवे बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए केवल 22 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण कर पाई है.
उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि अगले 4 महीनों में, हम चरणबद्ध तरीके से 80 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण करने में सक्षम होंगे. ऐसी रैखिक परियोजनाओं में, जब तक हम 80-90 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण नहीं करते, तब तक हम निविदाएं आमंत्रित नहीं कर सकते हैं.'
रेलवे अधिकारी ने आगे कहा, 'अगर हमें महाराष्ट्र में आवश्यक भूमि मिलती है, तो हम दोनों चरणों को एक साथ पूरा करेंगे. लेकिन अगर समस्या बनी रहती है, तो हम पहले चरण में अहमदाबाद से वापी के लिए बुलेट ट्रेन चलाने की भी योजना बना रहे हैं, जो लगभग 325 किमी लंबी है.
अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन परियोजना को 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है.
ये भी पढ़ें :कोयला खनन में निजी क्षेत्र का प्रवेश, कोल इंडिया की नए क्षेत्रों में कदम रखने की तैयारी