दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रेलवे ने विभिन्न जोनों को निजी क्षेत्र के लिए रेल मार्गों की पहचान करने को कहा - बिजनेस न्यूज

रेलवे बोर्ड ने 23 सितंबर को लिखे एक पत्र में सभी जोन को एक सांकेतिक सूची दी है, जिनमें 24 मार्गो का जिक्र है जिन पर निजी संचालकों द्वारा ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है. रेलवे बोर्ड ने जो सांकेतिक सूची तैयार की है उसमें इंटरसिटी, लंबी दूरी और उपनगरीय मार्ग शामिल है.

रेलवे ने विभिन्न जोनों को निजी क्षेत्र के लिए रेल मार्गों की पहचान करने को कहा

By

Published : Sep 24, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:33 PM IST

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र द्वारा ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए रेलवे ने अपने विभिन्न जोनों को उन मार्गों की पहचान करने को कहा है जहां परिचालन करना व्यवहार्य हो.

रेलवे बोर्ड ने 23 सितंबर को लिखे एक पत्र में सभी जोन को एक सांकेतिक सूची दी है, जिनमें 24 मार्गो का जिक्र है जिन पर निजी संचालकों द्वारा ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है. रेलवे बोर्ड ने जो सांकेतिक सूची तैयार की है उसमें इंटरसिटी, लंबी दूरी और उपनगरीय मार्ग शामिल है.

ये भी पढ़ें-रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक के व्यापारिक लेन-देन पर लगाया प्रतिबंध

रेलवे ने विभिन्न जोनों को शुक्रवार तक मार्गों की पहचान करने को कहा है जब इस मुद्दे पर सदस्य यातायात के साथ बैठक होगी.

'नोट' में रेलवे बोर्ड ने कहा है कि महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाली प्राइवेट पैसेंजर डे/नाइट ट्रेन परिचालित करने के लिए भागीदारी वाली बोली के जरिये निजी संचालकों की पहचान की जाएगी.

सोमवार को रेलवे ने अधिसूचित किया कि दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस ट्रेन पांच अक्टूबर से दौड़ेगी. यह पहला मौका है जब कोई ट्रेन रेलवे की अनुषंगी कंपनी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा पूर्ण रूप से संचालित की जाएगी. कुछ ट्रेनों के परिचालन का निजीकरण करने की दिशा में भी यह पहला कदम है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:33 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details