दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रेल विकास निगम का आईपीओ 29 मार्च को खुलेगा, मूल्य दायर 17 से 19 रुपये प्रति शेयर - रेल विकास निगम

आईपीओ के तहत रेल विकास निगम के 25,34,57,280 शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 481 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.

डिजाइन फोटो।

By

Published : Mar 27, 2019, 12:11 PM IST

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की रेल विकास निगम लि. (आरवीएनएल) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 29 मार्च को खुलकर तीन अप्रैल को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 17 से 19 रुपये तय किया है. कंपनी को आईपीओ से 481 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि आईपीओ के तहत कंपनी के 25,34,57,280 शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 481 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.

आईपीओ के तहत 6,57,280 इक्विटी शेयर पात्र कर्मचारियों के लिए आरक्षित होंगे. खुदरा व्यक्तिगत बोलीदाताओं तथा पात्र कर्मचारियों को पेशकश मूल्य पर 50 पैसे प्रति इक्विटी शेयर की छूट दी जाएगी.

यस सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड, इलारा कैपिटल (इंडिया) प्रा. लि. और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लि. को आईपीओ के लिए लीड प्रबंधक नियुक्त किया गया है. अलंकित असाइनमेंट्स को इस पेशकश के लिए पंजीयक बनाया गया है. कंपनी के शेयरों को बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : सेबी ने म्यूचुअल फंड उद्योग के लिये कमीशन, खुलासा नियमों में किया सुधार

ABOUT THE AUTHOR

...view details