हैदराबाद :तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नीले रंग के ई-प्लूटो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का दो मिनट का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. दो साल पहले शुरू हुए स्टार्टअप प्योर ईवी (Pure EV) द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
वीडियो में स्कूटर में आग लगने से पहले लगभग एक मिनट तक सीट के नीचे से भारी मात्रा में धुआं निकलता हुआ दिखाई देता है. इस घटना से इलेक्ट्रिक स्कूटर के उद्योग को धक्का लग सकता है.
इसके घटना के कुछ घंटों बाद, इसी कंपनी के एक दूसरे स्कूटर में आग लगने का एक और वीडियो सामने आया. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जब स्कूटर में आग लगने की घटना को लेकर प्यूर ईवी कंपनी से संपर्क किया गया है तो कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.
प्योर ईवी उन स्टार्टअप्स में से एक है, जो पिछले दो सालों में देश में तेजी से बढ़े हैं. भारत में अब तक इलेक्ट्रिक वाहन का उद्योग बड़े पैमाने पर इन स्टार्टअप्स द्वारा संचालित किया जा रहा है. प्योर ईवी ने हाल ही में दावा किया था कि उसने पिछले 18 महीनों में 25,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं.