दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

निजी हवाईअड्डा संचालकों का आग्रह, कर्मचारियों को प्राथमिक आधार पर दी जाए वैक्सीन

निजी हवाईअड्डों के संघ ने कहा कि भारतीय हवाई अड्डों पर काम करने वाले कर्मचारी सदस्य जनवरी 2020 में महामारी के शुरुआती दिनों से राष्ट्र के लिए अग्रिम पंक्ति के योद्धा रहे हैं.

निजी हवाईअड्डा संचालकों का आग्रह, कर्मचारियों को प्राथमिक आधार पर दी जाए वैक्सीन
निजी हवाईअड्डा संचालकों का आग्रह, कर्मचारियों को प्राथमिक आधार पर दी जाए वैक्सीन

By

Published : Jan 20, 2021, 7:08 PM IST

नई दिल्ली :एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर्स (एपीएओ) ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा कि वे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सभी हवाई अड्डे के कर्मचारियों को भी प्राथमिकता सूची में शामिल करें क्योंकि वे देश भर के हवाई अड्डों पर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.

एपीएओ के महासचिव सत्यन नायर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को लिखे पत्र में कहा, "एपीएओ आपसे अनुरोध करता है कि सर, कृपया सभी हवाई अड्डे के स्टाफ के सदस्यों को मंत्रालय की कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत प्राथमिकता सूची में शामिल करें."

निजी हवाईअड्डों के संघ ने कहा कि भारतीय हवाई अड्डों पर काम करने वाले कर्मचारी सदस्य जनवरी 2020 में महामारी के शुरुआती दिनों से राष्ट्र के लिए अग्रिम पंक्ति के योद्धा रहे हैं.

पत्र में कहा गया है, "देश भर के हवाईअड्डों के कर्मचारी महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आए हैं, यहां तक ​​कि उन्होंने संक्रमण के दोहरे जोखिमों का भी सामना किया और समय के दौरान व्यापक समाज में दहशत को देखते हुए सामाजिक अस्थिरता का सामना किया."

एपीएओ में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे मुख्य विमानन गेटवे का प्रबंधन करने वाली फर्में शामिल हैं. एपीएओ के सदस्य हवाई अड्डे 60 प्रतिशत से अधिक हवाई यात्री यातायात और 70 प्रतिशत हवाई माल यातायात का संचालन करते हैं.

ये भी पढ़ें :वैश्विक तेजी के बीच रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details