दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

राष्ट्रपति अगले हफ्ते 19 कंपनियों को देंगे सीएसआर पुरस्कार

पुरस्कार की तीन श्रेणियां सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए कॉरपोरेट पुरस्कार, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सीएसआर के क्षेत्र में कॉरपोरेट पुरस्कार, राष्ट्रीय प्राथमिकता योजनाओं में योगदान के आधार पर पुरस्कार हैं. पुरस्कार समारोह राजधानी में होगा.

By

Published : Oct 26, 2019, 12:52 PM IST

राष्ट्रपति अगले हफ्ते 19 कंपनियों को देंगे सीएसआर पुरस्कार

नई दिल्ली: कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए 19 कंपनियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार प्रदान करेंगे. वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुरस्कार के लिए 528 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं . इनमें से तीन वर्गों में पुरस्कार के लिए 19 कंपनियों का चयन किया गया है.इसके अलावा 19 का विशेष उल्लेख किए जाने की सिफारिश की है.

ये भी पढ़ें-म्यूचुअल फंड कंपनियों ने सितंबर में 3.45 लाख फोलियो जोड़े

पुरस्कार की तीन श्रेणियां सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए कॉरपोरेट पुरस्कार, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सीएसआर के क्षेत्र में कॉरपोरेट पुरस्कार, राष्ट्रीय प्राथमिकता योजनाओं में योगदान के आधार पर पुरस्कार हैं. पुरस्कार समारोह राजधानी में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details