दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बिजली की मांग 185.82 गीगावाट के उच्चतम स्तर पर - बिजली की मांग

बिजली सचिव एस एन सहाय ने कहा कि देश में बिजली की मांग बुधवार सुबह बढ़कर 185.82 गीगावाट हो गई, जो अब तक का उच्चतम स्तर है.

बिजली की मांग 185.82 गीगावाट के उच्चतम स्तर पर
बिजली की मांग 185.82 गीगावाट के उच्चतम स्तर पर

By

Published : Jan 20, 2021, 3:04 PM IST

नई दिल्ली :बिजली सचिव एस एन सहाय ने कहा कि देश में बिजली की मांग बुधवार सुबह बढ़कर 185.82 गीगावाट हो गई, जो अब तक का उच्चतम स्तर है.

सहाय ने ट्वीट किया, "बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है. एक और रिकॉर्ड- अखिल भारतीय मांग : 20 जनवरी 2021 को सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर 185.82 गीगावाट यानी 1,85,822 मेगावाट. इसने पिछली अखिल भारतीय मांग 182.89 गीगावाट यानी 1,82,888 मेगावाट को पीछे छोड़ दिया."

देश में 30 दिसंबर को बिजली की मांग 182.89 गीगावाट थी. बिजली की बढ़ती मांग से आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी का पता चलता है.

इस दौरान वाणिज्यिक और औद्योगिक मांग तेज हुई है, जो कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन में प्रभावित हुई थी.

ये भी पढ़ें :एलएंडटी की निर्माण शाखा को बांग्लादेश में 5,000 रुपये तक का ठेका मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details