नई दिल्ली :सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने देश में कोविड-19 टीका विनिर्माताओं को उत्पादन बढ़ाने के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध कराने की सरकार की घोषणा का स्वागत किया है.
एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने ट्वीट किया, 'मैं वैक्सीन उद्योग की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का निर्णायक नीतिगत बदलाव और टीके के उत्पादन और वितरण के लिए तेज वित्तीय मदद के लिए आभार जताता हूं.'
सूत्रों ने बताया कि 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण खुलने से पहले सरकार टीके का उत्पादन और आपूर्ति बढ़ाना चाहती है. इसी के तहत सरकार ने एसआईआई और भारत बायोटेक को भविष्य की आपूर्ति के लिए 4,500 करोड़ रुपये का भुगतान अग्रिम में करने की मंजूरी दी है.