दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मोदी देश की सबसे लंबी एलपीजी पाइपलाइन की आधारशिला रखेंगे - गेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश के सबसे लंबे एलपीजी पाइपलाइन की आधारशिला रखेंगे. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि यह पाइपलाइन देश की एक चौथाई आबादी की ईंधन की जरूरतों को पूरा करेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Feb 24, 2019, 12:23 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश की सबसे बड़ी रसोई गैस (एलपीजी) पाइपलाइन की आधारशिला रखेंगे. यह पाइपलाइन देश की एक चौथाई आबादी को खाना पकाने की ईंधन जरूरतों को पूरा करेगी. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी.

सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) देश में रसोई गैस की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से लेकर गुजरात तट तक एलपीजी पाइपलाइन बिछा रही है. इंडियन ऑयल की गुजराज में कांडला में एलपीजी आयात करने और इसे 1,987 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के सहारे गोरखपुर तक ले जाने की योजना है.

ये भी पढ़ें-भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने को तत्पर : मोदी

यह पाइपलाइन अहमदाबाद, उज्जैन, भोपाल, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और लखनऊ से होकर गुजरेगी. प्रधान ने कहा, " संभवत: यह पाइपलाइन दुनिया में सबसे बड़ी एलपीजी पाइपलाइन होगी. इसे बिछाने में 9,000 करोड़ रुपये की लागत आयेगी." पाइपलाइन के जरिये सालाना 37.5 लाख टन एलपीजी को गुजरात तट से देश के विभिन्न शहरों तक भेजा जायेगा.

एलपीजी पाइपलाइन मार्ग।
पाइपलान में कांडला बंदरगाह के साथ-साथ आईओसी की कोयाली रिफाइनरी में भी एलपीजी की आपूर्ति की जायेगी. यह देश में सबसे बड़ी एलपीजी पाइपलाइन होगी. वर्तमान में गेल गुजरात में जामनगर से लेकर लोनी तक की 1,415 किलोमीटर लंबी लाइन का परिचालन करती है. गेल के पास 623 किलोमीटर लंबी विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद तक की पाइपलाइन भी है.इंडियन ऑयल की हरियाणा में पानीपत से जालंधर तक एक पाइपलाइन है. इसकी लंबाई 274 किलोमीटर है. प्रधान ने कहा, "प्रधानमंत्री 24 फरवरी को पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना के तैयार होने पर इसके रास्ते में पड़ने वाले सिलेंडर भरने वाली 22 इकाइयों को भी एलपीजी की आपूर्ति की जाएगी.''(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details