नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश की सबसे बड़ी रसोई गैस (एलपीजी) पाइपलाइन की आधारशिला रखेंगे. यह पाइपलाइन देश की एक चौथाई आबादी को खाना पकाने की ईंधन जरूरतों को पूरा करेगी. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी.
सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) देश में रसोई गैस की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से लेकर गुजरात तट तक एलपीजी पाइपलाइन बिछा रही है. इंडियन ऑयल की गुजराज में कांडला में एलपीजी आयात करने और इसे 1,987 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के सहारे गोरखपुर तक ले जाने की योजना है.
ये भी पढ़ें-भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने को तत्पर : मोदी
मोदी देश की सबसे लंबी एलपीजी पाइपलाइन की आधारशिला रखेंगे - गेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश के सबसे लंबे एलपीजी पाइपलाइन की आधारशिला रखेंगे. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि यह पाइपलाइन देश की एक चौथाई आबादी की ईंधन की जरूरतों को पूरा करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
यह पाइपलाइन अहमदाबाद, उज्जैन, भोपाल, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और लखनऊ से होकर गुजरेगी. प्रधान ने कहा, " संभवत: यह पाइपलाइन दुनिया में सबसे बड़ी एलपीजी पाइपलाइन होगी. इसे बिछाने में 9,000 करोड़ रुपये की लागत आयेगी." पाइपलाइन के जरिये सालाना 37.5 लाख टन एलपीजी को गुजरात तट से देश के विभिन्न शहरों तक भेजा जायेगा.