वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया है. इसके साथ उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा और शिक्षा सहित कई अन्य जानकारी एफिडेविट में दी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में बताया कि उनके पास गुजरात के गांधीनगर में एक आवासीय भूखंड, 1.27 करोड़ रुपए की एफडी और 38,750 रुपए नकद सहित 2.5 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
चल संपत्ति 1.41 करोड़ रुपए, अचल संपत्ति 1.1 करोड़ रुपए
प्रधानमंत्री ने 1.41 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 1.1 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति घोषित की है. मोदी ने टैक्स सेविंग इन्फ्रा बॉन्ड्स में 20,000 रुपए, राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र (एनएससी) में 7.61 लाख रुपए और एलआईसी की पॉलिसियों में 1.9 लाख रुपए का निवेश किया है.
इनकम टैक्स से जुड़ी जानकारी
साल 2013-14 में उन्होंने 9 लाख 69 हजार 711 रुपये का इनकम टैक्स फाइल किया और साल 2014-15 में 8 लाख 58 हजार 780 रुपये का टैक्स पीएम मोदी ने फाइल किया था. साल 2015-16 में 19 लाख 23 हजार 160 रुपये का इनकम टैक्स पीएम मोदी द्वारा भरा गया था और साल 2016-17 में 14 लाख 59 हजार 750 रुपये का टैक्स पीएम द्वारा भरा गया. इसके अलावा बीते वित्त वर्ष यानी 2017-18 में पीएम मोदी ने 19 लाख 92 हजार 520 रुपये का इनकम टैक्स भरा है.