नई दिल्ली : पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के कार्यकाल में 25 लाख घरों के निर्माण की तुलना बीते साढ़े चार वर्षो में 1.3 करोड़ घरों से करते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार कर व अन्य प्रयास के साथ लोगों के लिए घर खरीदना आसान बना रही है. उन्होंने कहा, "मेरा सपना है कि 2022 तक सभी भारतीय के पास एक समुचित घर हो. मुझे निजी क्षेत्रों की मदद की जरूरत है. आइए गरीब से गरीब की मदद करने के लिए एकसाथ काम करें."
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, हृदय, अमृत जैसी कई योजनाएं आवास क्षेत्र में बदलाव लाने की दिशा से लाई गई हैं.