दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

किसान सम्मान निधि के तहत 2.6 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक 5,215 करोड़ रुपये का अंतरण

अंतरिम बजट में सरकार ने इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इसके तहत मार्च के अंत तक किसानों को 2,000 रुपये की पहली किस्त पहुंचानी है.

किसान सम्मान निधि के तहत 2.6 करोड़ से अधिक किसानों को अब तक 5,215 करोड़ रुपये का अंतरण

By

Published : Mar 12, 2019, 10:48 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 2.6 करोड़ से अधिक छोटे और सीमांत किसानों को 5,215 करोड़ रुपये का अंतरण किया गया. पिछले महीने 2019-20 के अंतरिम बजट में सरकार ने इन किसानों को एक निश्चित न्यूनतम आय मुहैया कराने के लिए इस योजना की घोषणा की थी.

आम चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने 75,000 करोड़ रुपये की इस योजना की घोषणा की थी. इसके तहत देश में दो हेक्टेयर से कम जोत वाले करीब 12 करोड़ किसानों को तीन किस्तों में 6,000 रुपये की न्यूनतम वार्षिक आय मुहैया करायी जानी है. अंतरिम बजट में सरकार ने इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इसके तहत मार्च के अंत तक किसानों को 2,000 रुपये की पहली किस्त पहुंचानी है.

ये भी पढ़ें-उज्ज्वला योजना: 87 प्रतिशत लक्ष्य पूरा, 7 करोड़वां मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की आधिकारिक शुरुआत 24 फरवरी को गोरखपुर में की थी. रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि इस योजना की घोषणा के 37 दिन के भीतर 2.6 करोड़ से अधिक छोटे एवं सीमांत किसानों को अब तक 5,215 करोड़ रुपये उनके बैंक खाते में अंतरित किए गए हैं.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details