दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पेटीएम 1,000 से अधिक लोगों की कर रही है भर्ती

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अगले कुछ महीनों में कंपनी विभिन्न पदों पर ये नियुक्तियां करेगी. इसमें इंजीनियर, आंकड़ा विज्ञान, वित्तीय विश्लेषकों के साथ-साथ अन्य प्रौद्योगिकी और गैर-प्रौद्योगिकी नौकरियां शामिल हैं.

पेटीएम 1,000 से अधिक लोगों की कर रही है भर्ती
पेटीएम 1,000 से अधिक लोगों की कर रही है भर्ती

By

Published : Aug 26, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 7:51 PM IST

नई दिल्ली: प्रमुख वित्त प्रौद्योगिकी कंपनी पेटीएम ने बुधवार को कहा कि वह 1,000 से अधिक लोगों को नौकरी देने की प्रक्रिया में है. ये नयी भर्तियां विभिन्न श्रेणियों में कारोबार विस्तार देने के लिए की जा रही हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अगले कुछ महीनों में कंपनी विभिन्न पदों पर ये नियुक्तियां करेगी. इसमें इंजीनियर, आंकड़ा विज्ञान, वित्तीय विश्लेषकों के साथ-साथ अन्य प्रौद्योगिकी और गैर-प्रौद्योगिकी नौकरियां शामिल हैं.

कंपनी ने कहा कि वह अपनी वित्त और संपत्ति प्रबंधन सेवाओं का तेजी से विस्तार कर रही है और इसलिए उसने कंपनी में नियुक्तियों की रफ्तार बढ़ायी है. पेटीएम और उसकी समूह कंपनियां ऋण, बीमा, संपत्ति प्रबंधन और ऑफलाइन भुगतान जैसेत्रों में अपना परिचालन बढ़ा रही हैं. इसलिए कंपनियों को अधिक संख्या में प्रौद्योगिकी और गैर-प्रौद्योगिकी कर्मचारियों की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:उबर ने भारत में शुरू की ऑटो रेंटल सेवा, एक घंटे के लिए देने होंगे 169 रुपये

इसके अलावा कंपनी अपने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरू के परिचालन में भी लोगों की भर्ती करेगी. साथ ही वरिष्ठ स्तर पर वह 50 से अधिक लोगों को उपाध्यक्ष या उससे ऊपर के पदों पर नियुक्त करने की प्रक्रिया में है.

अप्रैल में कंपनी ने 500 नयी भर्तिंया करने की घोषणा की थी. कंपनी ने कहा कि पिछले चार महीने में वह करीब 700 लोगों की भर्ती कर चुकी है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 26, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details