दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ओपेक प्लस देशों की बैठक छह अप्रैल को - OPEC Plus countries meeting on April 6

रूस के साथ कीमत युद्ध के बीच घटाने की होड़ में लगे सऊदी अरब ने अब कहा है कि वह वह कच्चे तेल के बाजार में स्थिरता लाना चाहता है.

ओपेक प्लस देशों की बैठक छह अप्रैल को
ओपेक प्लस देशों की बैठक छह अप्रैल को

By

Published : Apr 3, 2020, 4:18 PM IST

वियना: प्रमुख कच्चे तेल उत्पादक व निर्यातक देशों के मंच ओपेक और रूस की अगुवाई वाले अन्य प्रमुख खनिज तेल उत्पादक देशों के समूह की बैठक सोमवार यानी छह अप्रैल को होगी.

ओपेक से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. दुनिया के प्रमुख कच्चे तेल के उत्पादक सऊदी अरब ने बृहस्पतिवार को ओपेक तथा अन्य प्रमुख तेल निर्यातक देशों की बैठक बुलाने का आह्वान कर सभी को हैरान कर दिया था.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन: अल्फांसो आम, अंगूर और अनार सहित विभिन्न फलों के निर्यात होंगे प्रभावित

रूस के साथ कीमत युद्ध के बीच घटाने की होड़ में लगे सऊदी अरब ने अब कहा है कि वह वह कच्चे तेल के बाजार में स्थिरता लाना चाहता है.

बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावायरस के प्रकोप को लेकर आर्थिक गतिविधिया चरमरा गई हैं जिसके कारण कच्चे तेल की मांग में भारी गिरावट आई है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details