दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कच्चा तेल के दैनिक उत्पादन में पांच लाख बैरल की अतिरिक्त कटौती पर सहमत हुआ ओपेक - 000 barrel per day production cut

वियना में ओपेक के मुख्यालय पर इन देशों के मंत्री लंबी माथापच्ची के बाद नए करार पर पहुंचे. उत्पादक देशों का मानना है कि इस समय वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की आपूर्ति जरूरत से अधिक है, इससे कीमतें नीचे आने का जोखिम है.

कच्चा तेल के दैनिक उत्पादन में पांच लाख बैरल की अतिरिक्त कटौती पर सहमत हुआ ओपेक
कच्चा तेल के दैनिक उत्पादन में पांच लाख बैरल की अतिरिक्त कटौती पर सहमत हुआ ओपेक

By

Published : Dec 7, 2019, 2:32 PM IST

वियना: तेल उत्पादको के मंच ओपेक के सदस्य देशों तथा रूस जैसे उनके अन्य मित्र उत्पादक देशों के बीच कच्चे तेल के दैनिक उत्पादन में पांच लाख बैरल की अतिरिक्त कमी किए जाने की शुक्रवार को सहमति बनी.

यह समझौता पहली जनवरी से लागू होगा. यह कटौती उत्पादन का स्तर कम रखने के लिए उनके बीच इस समय चल रही सहमति के अतिरिक्त है.

ये भी पढ़ें-देश का विदेशी मुद्रा भंडार रिकार्ड 451 अरब डॉलर के ऊपर

वियना में ओपेक के मुख्यालय पर इन देशों के मंत्री लंबी माथापच्ची के बाद नए करार पर पहुंचे. उत्पादक देशों का मानना है कि इस समय वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की आपूर्ति जरूरत से अधिक है, इससे कीमतें नीचे आने का जोखिम है.

बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि मंत्रियों ने "दैनिक उत्पादन में पांच लाख बैरल की और कमी करने का फैसला किया है." यह निर्णय एक जनवरी 2020 से लागू होगा. इससे पहले इन देशों में गत दिसंबर में उत्पादन को अक्टूबर 2018 के स्तर से 12 लाख बैरल कम करने का समझौता हुआ था.

जुलाई में इस समझौते को और आगे के लिए प्रभावी कर दिया गया. कटौती मार्च 2020 तक बनाए रखने का निर्णय हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details