दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रेस्तराओं के संगठन ने ऑनलाइन खाने की डिलिवरी करने वाले मंचों की आलोचना की - फूडपांडा

संगठन ने ऐसी कारोबारी पद्धति को तत्काल बंद करने को कहा है. संघ ने कहा है कि उसके सदस्य रेस्तरां इन ऑनलाइन मंचों से अलग होने के लिए दबाव बना रहे हैं लेकिन वह मुद्दे को सुलझाने के लिए इन ऑनलाइन सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत करना चाहता है.

रेस्तराओं के संगठन ने ऑनलाइन खाने की डिलिवरी करने वाले मंचों की आलोचना की

By

Published : Aug 27, 2019, 3:11 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:28 AM IST

नई दिल्ली:नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने ऑनलाइन खाने की डिलिवरी करने वाले मंचों जोमैटो, स्विगी, उबर इट्स और फूडपांडा पर बाजार खराब करने वाली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को मंचों की आलोचना की.

संगठन ने ऐसी कारोबारी पद्धति को तत्काल बंद करने को कहा है. संघ ने कहा है कि उसके सदस्य रेस्तरां इन ऑनलाइन मंचों से अलग होने के लिए दबाव बना रहे हैं लेकिन वह मुद्दे को सुलझाने के लिए इन ऑनलाइन सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत करना चाहता है.

उल्लेखनीय है कि संघ से जुड़े विभिन्न रेस्तरां ने इन मंचों से खुद को अलग करने के लिए 'लॉगआउट' अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत 2,000 से अधिक रेस्तराओं ने खुद को इन मंचों से हटा लिया था.

ये भी पढ़ें:पासवान ने राज्यों से कीमतों पर नियंत्रण को बफर स्टॉक से प्याज उठाने को कहा

चार प्रमुख ऑनलाइन मंचों स्विगी, जोमैटो, उबर इट्स और फूडपांडा को अलग-अलग पत्र लिखकर एनआरएआई ने कहा है कि सदस्यों, संघों और रेस्तराओं की ओर से पारदर्शिता की कमी, बहुत अधिक छूट एवं वर्चस्व वाली स्थिति का दुरुपयोग को लेकर बहुत अधिक शिकायत और चिंता भरे शब्द मिले हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details