नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने शुक्रवार को औपचारिक क्षेत्र के कामगारों को अब सार्वभौमिक खाता संख्या (यूएएन) सृजित करने के लिये आन लाइन सुविधा पेश की. इससे कर्मचारी खुद से ही ऑनलाइन तरीके से यूएएन प्राप्त कर सकेंगे.
अभी कर्मचारियों को यूएएन के लिये नियोक्ताओं के जरिये आवेदन करना होता है. अब ईपीएफओ की वेबसाइट से इसे खुद ही बनाया जा सकता है. इसके अलावा ईपीएफओ ने 65 लाख पेंशनभोगियों के लिये पेंशन भुगतान आदेश जैसे पेंशन संबंधित अन्य दस्तावेज डिजिलॉकर में डाउनलोड करने की भी सुविधा शुरू की है.
अब ईपीएफओ की वेबसाइट से खुद ही पाया जा सकता है यूएएन
ईपीएफओ ने 65 लाख पेंशनभोगियों के लिये पेंशन भुगतान आदेश जैसे पेंशन संबंधित अन्य दस्तावेज डिजिलॉकर में डाउनलोड करने की भी सुविधा शुरू की है.
ये भी पढ़ें-विदेशी मुद्रा भंडार 442.5 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने ईपीएफओ के 67वें स्थापना दिवस पर यहां इन दोनों सुविधाओं की शुरुआत की. उन्होंने ई-निरीक्षण की भी शुरुआत की.
Last Updated : Nov 2, 2019, 8:15 PM IST