अगले आदेश तक नीति आयोग के उपाध्यक्ष बने रहेंगे राजीव कुमार - Policy Commission
सत्रहवीं लोकसभा चुनाव के बाद पिछली सरकार के मंत्रिमंडल ने 24 मई को इस्तीफा दे दिया था. 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून (सोमवार) को खत्म हो गया.
नई दिल्ली:नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का कार्यकाल मोदी सरकार के साथ ही खत्म हो गया था, लेकिन फिलहाल वे 'अगले आदेश तक' अपने पद पर बने रहेंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
सत्रहवीं लोकसभा चुनाव के बाद पिछली सरकार के मंत्रिमंडल ने 24 मई को इस्तीफा दे दिया था. 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून (सोमवार) को खत्म हो गया.
राजीव कुमार का कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कुमार 'अगले आदेश तक' अपने पद पर बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें-धान के सीजन में किसानों को लगातार आठ घंटे बिजली देगी पंजाब सरकार
एक और सूत्र का कहना है कि अभी तक कुमार को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है और सरकार आयोग के नए उपाध्यक्ष की तलाश शुरू कर सकती है. तब तक कुमार अपने पद पर बने रहेंगे.
कुमार ने इस पद पर अरविन्द पनगढ़िया की जगह ली थी, जिन्होंने अमेरिका में फिर से शिक्षण शुरू करने के लिए एकाएक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.