मुंबई: केंद्रीय बजट में जीरो बजट कृषि के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए नाबार्ड के चेयरमैन एच के भानवाला ने कहा कि इस कदम से करोड़ों किसानों को अपनी लागत में कमी लाने और टिकाऊ कृषि करने में मदद मिलेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार जीरो बजट कृषि का प्रस्ताव रखती है. भानवाला ने कहा, "जीरो बजट कृषि पर फिर से काम करने का प्रस्ताव बहुत सोच-समझकर उठाया गया कदम है क्योंकि इससे करोड़ों किसानों को अपनी लागत में कमी लाने और टिकाऊ कृषि करने में मदद मिलेगी. इस कदम से ग्रामीण संकट को बहुत हद तक कम करने में मदद मिलेगी."