दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मप्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल और शराब पर पांच प्रतिशत वैट बढ़ाया - पेट्रोल-डीजल

मध्य प्रदेश सरकार ने दलील दी कि हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ से संपत्ति और फसल नष्ट होने के कारण बढ़ते वित्तीय बोझ से निपटने के लिये शराब, पेट्रोल और डीजल पर पांच प्रतिशत वैट लगाने का फैसला किया है.

मप्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल और शराब पर पांच प्रतिशत वैट बढ़ाया

By

Published : Sep 21, 2019, 3:36 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:32 AM IST

भोपाल:मध्यप्रदेश में भारी वर्षा के कारण हुए व्यापक नुकसान को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रदेश में शराब, पेट्रोल और डीजल पर पांच प्रतिशत वैट लगाने का फैसला किया है ताकि संकट से जूझने के लिए आवश्यक अतिरिक्त धन जुटाया जा सके.

मध्यप्रदेश में हाल ही में हुई अत्यधिक वर्षा के कारण 12,000 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मध्य प्रदेश में डीजल, पेट्रोल और शराब की कीमत पर पांच प्रतिशत वैट लगाया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान हालत से निपटने के लिये यह उपाय अस्थाई तौर पर लागू किया गया है.

ये भी पढ़ें-प्याज की बढ़ती कीमत ने निकाले आंसू, चार साल के उच्चत्तम पर भाव

मध्य प्रदेश सरकार ने दलील दी कि हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ से संपत्ति और फसल नष्ट होने के कारण बढ़ते वित्तीय बोझ से निपटने के लिये यह फैसला लिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ी हुई कीमतों को शुक्रवार आधी रात से लागू किया गया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details