दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मोदी रविवार को कर सकते हैं पीएम किसान योजना का उद्घाटन

अंतरिम बजट के दौरान सरकार द्वारा पेश किए गए महत्वकांक्षी योजना पीएम-किसान का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)।

By

Published : Feb 20, 2019, 10:47 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लाभार्थी किसानों के खातों में पहली किश्त जारी कर प्रत्यक्ष आय सहायता योजना -पीएम किसान का उद्घाटन कर सकते हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मोदी रविवार को भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे और बाद में लाभार्थी किसानों के खाते में 2,000 रुपये की पहली किश्त इलेक्ट्रॉनिक रूप से हस्तांतरित करेंगे, जिनमें ज्यादातर उत्तर प्रदेश के किसान होंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार लाभार्थी किसानों के डेटा को शुक्रवार तक अपलोड करने का काम युद्ध स्तर पर कर रही है.

भाजपा सरकार का इरादा सभी लाभार्थी किसानों के खाते में चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले ही पहली किश्त की रकम का हस्तांतरण करना है.

अंतरिम बजट में, मोदी सरकार ने पीएम सम्मान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखनेवाले 12.5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों के लिए 6,000 रुपये सालाना की प्रत्यक्ष आय मदद मुहैया कराने की घोषणा की थी.
(आईएएनएस)
पढ़ें : सरकार ने अब तक विनिवेश से जुटाए 53,558 करोड़ रुपये, 80 हजार करोड़ जुटाने का है लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details