नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ऑटोमाबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को कहा कि वह स्वेच्छा से अपने बहुउद्देशीय व्हीकल ईको की कई इकाइयां वापस लेगी.
इन इकाइयों का निर्माण 4 नवंबर, 2019 से 25 फरवरी, 2020 के बीच किया गया. कंपनी ने अब ईको की 40,453 इकाइयों को वापस बुलाया है, क्योंकि इनके हेडलैम्प में खराबी आ गई है.
ये भी पढ़ें:हुंडई ने लांच किया ऑल न्यू आई-20, कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू
सुजुकी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा है, "कंपनी ईको की सभी 40,453 इकाइयों में हेडलैम्प से स्टैंडर्ड सिंबल गायब होने की जांच करेगी. जरूरत पड़ी तो मुफ्त में इनमें बदलाव लाकर ग्राहकों को सौंपा जाएगा."
इसमें आगे कहा गया, "इन सभी यूनिट्स के मालिकों को रिकॉल कैम्पेन के तहत मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलरों द्वारा संपर्क किया जाएगा."