मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में संपन्न मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0 निवेशक बैठक में चीनी कंपनियों के साथ हस्ताक्षरित तीन प्रमुख समझौतों पर फिलहाल विराम लगा दिया है.
अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित परियोजनाओं से राज्य में लगभग 5,000 करोड़ रुपये का निवेश होता.
उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कहा, "हमने यह फैसला केंद्र सरकार के परामर्श से लिया है. भारत-चीन सीमा पर तनाव और 20 भारतीय सैनिकों की हत्या से पहले इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे."
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने राज्य सरकार को चीनी कंपनियों के साथ किसी भी अन्य समझौते पर हस्ताक्षर न करने की सलाह दी है.
ऑनलाइन मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0 बैठक में, राज्य सरकार ने चीनी समूहों सहित वैश्विक कंपनियों के साथ 16,000 करोड़ रुपये से अधिक के समझौतों पर हस्ताक्षर किया था.