दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बैंक कर्मचारियों को किया जाए वैक्सीन की प्राथमिक सूची में शामिल : बैंक संगठन - कोरोना वैक्सीन

एआईबीईए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि कोविड- 19 महामारी के दौरान बैंक कर्मचारियों ने आगे रहकर पूरे समय अपनी सेवायें लोगों को दी हैं. इसलिए बैंक कर्मियों को भी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की प्राथमिक सूची में शामिल किया जाना चाहिए.

बैंक कर्मचारियों को किया जाए वैक्सीन की प्राथमिक सूची में शामिल : बैंक संगठन
बैंक कर्मचारियों को किया जाए वैक्सीन की प्राथमिक सूची में शामिल : बैंक संगठन

By

Published : Jan 9, 2021, 6:50 PM IST

नई दिल्ली : बैंक कर्मचारियों के संगठन ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने सरकार से बैंक कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की प्राथमिक सूची में शामिल करने की मांग की.

एआईबीईए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि कोविड- 19 महामारी के दौरान बैंक कर्मचारियों ने आगे रहकर पूरे समय अपनी सेवायें लोगों को दी हैं.

एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि लॉकडाउन लागू होने के बावजूद पूरे देश में ग्रामीण इलाकों समेत बैंकों की शाखायें खुलीं रही. हालांकि, इस दौरान सार्वजनिक परिवहन भी उपलब्ध नहीं था लेकिन बैंक कर्मचारियों ने लगातार लोगों को सेवायें दी.

पत्र में कहा गया है कि "हम इस बात को लेकर प्रसन्न हैं कि बैंक कर्मियों की सेवाओं को माननीय वित्त मंत्री के साथ साथ आदरणीय प्रधानमंत्री ने भी सराहा है और कठिन समय में बैंक कर्मियों द्वारा दी गई सेवाओं के लिये उनकी प्रशंसा की है."

बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के अन्य संगठनों ने भी सरकार से इस तरह की मांग की है.

प्रधानमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि, "आपसे इस ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया जाता है कि बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को भी कोविड- 19 टीकाकरण की अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं में शामिल किया जाये."

ये भी पढ़ें :विशेषज्ञों की राय, चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 7.5 प्रतिशत रहेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details