नई दिल्ली: घरेलू चमड़ा और फुटवियर उद्योग के लिए रूस में व्यापक निर्यात संभावनाएं मौजूद हैं. यह बात शुक्रवार को चमड़ा निर्यात परिषद ने कही.
परिषद के चेयरमैन पनारुना अकील अहमद ने कहा, "2018 में रूस ने 3.9 अरब डॉलर मूल्य के चमड़ा और फुटवियर (जूते-चप्पल) का आयात किया. जबकि भारत का रूस को निर्यात मात्र 5.26 करोड़ डॉलर का रहा."
अकील ने बयान में कहा, "आंकड़े स्पष्ट तौर पर दिखाते हैं कि रूस के बाजार में घरेलू कारोबारियों के लिए निर्यात के व्यापक अवसर हैं. आने वाले सालों में दोहरे अंकों की निर्यात वृद्धि दर के लक्ष्य को हासिल करने में यह अहम भूमिका निभाएगा."