दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जियो से 62 लाख नए यूजर जुड़े, एयरटेल से 9 लाख

इस तरह फरवरी के आखिर में रिलायंस जियो के 38.28 करोड़ सब्सक्राइबर हो गए और भारती एयरटेल के 32.90 करोड़ ग्राहक थे. ये आंकड़े टेलीकाम रेगुलेटरी अथारिटी आफ इंडिया (ट्राई) की ओर से जारी किए गए.

जियो से 62 लाख नए यूजर जुड़े, एयरटेल से 9 लाख
जियो से 62 लाख नए यूजर जुड़े, एयरटेल से 9 लाख

By

Published : Jun 29, 2020, 10:36 PM IST

नई दिल्ली: सब्सक्राइबर के लिहाज से रिलायंस जियो सबसे बड़ी टेलीकाम कंपनी के रूप में बरकरार है. फरवरी में इसने 62 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं वहीं भारती एयरटेल ने इसी अवधि में 9 लाख ग्राहक जोड़े.

इस तरह फरवरी के आखिर में रिलायंस जियो के 38.28 करोड़ सब्सक्राइबर हो गए और भारती एयरटेल के 32.90 करोड़ ग्राहक थे. ये आंकड़े टेलीकाम रेगुलेटरी अथारिटी आफ इंडिया (ट्राई) की ओर से जारी किए गए.

सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने 4.39 करोड़ सब्सक्राइबर जोड़े और इस तरह उसके कुल ग्राहक की संख्या 11.99 करोड़ हो गई.

ये भी पढ़ें:चाइनीज ऐप पर लगे प्रतिबंध से परेशान, करें इन सुरक्षित ऐप्स का इस्तेमाल

ट्राई के बयान में कहा गया कि वायरलेस सब्सक्राइबर (2जी, 3जी, 4जी) जनवरी के 115.64 करोड़ से बढ़कर फरवरी में 116.05 करोड़ हो गया. इस तरह मासिक वृद्धि 0.36 फीसदी रही.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details