दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फरवरी में डाउनलोड स्पीड में जियो, अपलोड में वोडाफोन सबसे आगे : ट्राई - वोडाफोन

जनवरी की तुलना में भारती एयरटेल और वोडाफोन का प्रदर्शन 9.4 एमबीपीएस और 6.7 एमबीपीएस के साथ स्थिर रहा. फरवरी में आइडिया के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड रफ्तार सुधरकर 5.7 एमबीपीएस हो गई, जो जनवरी में 5.5 एमबीपीएस थी.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 15, 2019, 11:39 PM IST

नई दिल्ली : रिलायंस जियो फरवरी में औसत 20.9 मेगाबिट प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ सबसे तेज 4जी नेटवर्क रहा. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

जनवरी की तुलना में भारती एयरटेल और वोडाफोन का प्रदर्शन 9.4 एमबीपीएस और 6.7 एमबीपीएस के साथ स्थिर रहा. फरवरी में आइडिया के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड रफ्तार सुधरकर 5.7 एमबीपीएस हो गई, जो जनवरी में 5.5 एमबीपीएस थी.

हालांकि, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के कारेाबार का विलय हो चुका है और ये एक इकाई वोडाफोन आइडिया के नाम से परिचालन करती है, ट्राई ने दोनों के नेटवर्क के प्रदर्शन के आंकड़े अलग-अलग प्रकाशित किए हैं. औसत अपलोड रफ्तार के मामले में वोडाफोन सबसे आगे रही.

फरवरी में वोडाफोन की अपलोड स्पीड 6 एमबीपीएस रही। फरवरी में यह 5.4 एमबीपीएस रही थी. आइडिया और एयरटेल की औसत 4जी अपलोड स्पीड मामूली घटकर क्रमश: 5.6 एमबीपीएस और 3.7 एमबीपीएस रही. वहीं जियो की औसत अपलोड स्पीड मामूली सुधार के साथ 4.5 एमबीपीएस रही.
(भाषा)
पढ़ें : जेनेवा मोटर शो में इलेक्ट्रिक कारों से उठा पर्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details