कोलकाता: बाजार पर कब्जा करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जियो गीगा फाइबर लेकर आई है. जिससे सिंगल स्क्रीन थिएटरों के लिए खतरा माना जा रहा है.
एक स्टैंडअलोन थिएटर नवीना के मालिक नवीन चौखानी को रिलायंस के इस निर्णय से कोई खतरा नहीं दिखता है, बल्कि उन्हें लगता है कि सिनेमा हॉल समय के साथ-साथ खुद को बदलते रहते हैं ताकि दर्शक अधिक संख्या में आते रहें.
उन्होंने कहा, "पहले लोग सीडी और नकली डीवीडी खरीदते थे. कुछ लोग पायरेटेड कंटेंट देखने में लिप्त रहते हैं. इसलिए हर बीतते दिन के साथ नई चुनौतियां आएंगी, क्योंकि हम तकनीक की उन्नति को रोक नहीं सकते हैं. इसलिए हमें इस तरह के स्तर तक बढ़ना होगा."
'जियो फाइबर के 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' से कारोबार पर नहीं पड़ेगा असर' - प्रिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड
मुकेश अंबानी ने रिलायंस के 42वें आम सभा में जियो गीगाफाइबर लॉन्च किया था. अंबानी ने कहा था कि जियो यूजर्स अब नई फिल्में फर्स्ट डे फर्स्ट शो अपने मोबाइल पर देख सकेंगे. इसके बाद थिएटर मालिकों की ये प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गई थी.
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी ने आरबीआई गवर्नर को लिखा खत, केरल के किसानों के लिए मांगी मदद
विशेषज्ञों का मानना है कि मनोरंजन एक नया व्यवसाय बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो नए ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है.
प्रिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड के मालिक अरिजीत दत्ता को लगता है कि घर पर फिल्म देखना और सिनेमाघरों में फिल्म देखना स्वर्ग और नरक का अंतर है.
हाल ही में सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स ऑपरेटरों में से एक द्वारा जारी किए गए बयान के में आईनोक्स लियुरेस लिमिटेड ने कहा कि "हम दृढ़ता से मानते हैं कि भारतीय फिल्म दर्शकों का सिनेमा के लिए विशाल स्क्रीन पर प्यार गहरा है और यह दशकों तक जारी रहेगा."
बता दें कि मुकेश अंबानी ने रिलायंस के 42वें आम सभा में जियो गीगाफाइबर लॉन्च किया था. अंबानी ने कहा था कि जियो यूजर्स अब नई फिल्में फर्स्ट डे फर्स्ट शो अपने मोबाइल पर देख सकेंगे.