दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

झारखंड: कोयला खदानों में मशीनों की जगह अब मजदूर कोयला लादने का काम करेंगे, जानिए वजह

झारखंड में प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की दृष्टि से अब यहां की अनेक कोयला खदानों में रैक-लोडिंग’ एवं ट्रकों पर कोयला लादने का काम मशीनों की बजाय मजदूरों से कराने का फैसला किया गया है.

झारखंड: कोयला खदानों में मशीनों की जगह अब मजदूर कोयला लादने का काम करेंगे, जानिए वजह
झारखंड: कोयला खदानों में मशीनों की जगह अब मजदूर कोयला लादने का काम करेंगे, जानिए वजह

By

Published : May 31, 2020, 2:30 PM IST

लातेहार: झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में बाहर से वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की दृष्टि से अब यहां की अनेक कोयला खदानों में रैक-लोडिंग’ एवं ट्रकों पर कोयला लादने का काम मशीनों की बजाय मजदूरों से कराने का फैसला किया गया है.

भोक्ता ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य से बाहर रहकर कार्य कर रहे प्रवासी मजदूरों को बस, रेल एवं हवाई मार्ग द्वारा ला रही है और जो मजदूर झारखंड वापस आ रहे हैं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-भारत के 54 जिलों से देश के 50 फीसदी प्रवासी, 44 जिले उप्र, बिहार के

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आ रहे मजदूरों को पृथक केन्द्रों में रखा जा रहा है जहां खाने पीने में कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने अपील करते हुए कहा, "आप सभी लोग कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को सहयोग करें तभी इस महामारी पर विजय हासिल की जा सकेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details