दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना संकट : इस साल का 'जयपुर ज्वैलरी शो' रद्द, पुरस्कार समारोह ऑनलाइन - Jaipur Jewelery Show

जयपुर ज्वैलरी शो का हर सार दिसंबर में सीतापुरा स्थित जेईसीसी में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता था. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के कारण वार्षिक जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) का आयोजन इस साल नहीं होगा.

जयपुर ज्वैलरी शो
जयपुर ज्वैलरी शो

By

Published : Nov 22, 2020, 11:45 AM IST

जयपुर : कोरोना वायरस महामारी के कारण वार्षिक जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) का आयोजन इस साल नहीं होगा.

जेजेएस के अध्यक्ष विमल चंद सुराणा ने कहा कि शनिवार को हुए आयोजन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस प्रदर्शनी का आयोजन हर साल दिसंबर में सीतापुरा स्थित जेईसीसी में किया जाता है.

जेजेएस के सचिव राजीव जैन ने कहा कि समिति ने अगले साल 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रदर्शनी के 17वें संस्करण का आयोजन करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदर्शनी के दौरान होने वाले पुरस्कार समारोह का आयोजन इस साल वर्चुअल रूप से किया जाएगा.

बता दें कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2,40,676 तक पहुंच चुका है. इनमें से 2146 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में 21,951 यानी करीब 9 फीसद कोरोना केस एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details