नई दिल्ली : इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशंस यूनियन (आईटीयू) के उप महासचिव मैल्कम जॉनसन ने सोमवार को दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन से मुलाकात के दौरान पहले नवोन्मेषण केंद्र की रूपरेखा पर चर्चा की.
इसके अलावा बैठक में यूनियन के दक्षिण एशिया के लिए भारत में पहले क्षेत्रीय कार्यालय पर भी चर्चा हुई. इस बारे में संपर्क करने पर सुंदरराजन ने कहा कि इस प्रस्ताव को अक्टूबर में मंजूर किया गया था. आईटीयू का क्षेत्रीय कार्यालय ओर नवोन्मेषण केंद्र जुलाई में परिचालन शुरू करेगा.