नई दिल्ली: भारत में स्मार्टफोन की बिक्री अक्टूबर में 42 प्रतिशत बढ़कर 2.1 करोड़ इकाई पर पहुंच गई. यह स्मार्टफोन की मासिक बिक्री के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है.
शोध कंपनी आईडीसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अक्टूबर में ऑनलाइन बिक्री के कई कार्यक्रमों की वजह से स्मार्टफोन के बाजार में बढ़ोतरी हुई है. आईडीसी ने हालांकि कहा कि 2020 के पूरे साल में स्मार्टफोन की बिक्री का कुल आंकड़ा पिछले साल से कम रहेगा.
हालांकि, यह गिरावट एक अंक में रहेगी. आईडीसी ने कहा कि अक्टूबर में स्मार्टफोन की बिक्री में त्योहारी सीजन के ऑनलाइन सेल कार्यक्रमों का प्रमुख योगदान रहा. इसके अलावा 2020 की तीसरी तिमाही की दबी मांग का भी इसमें योगदान रहा.
यह अक्टूबर में स्मार्टफोन की बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा रहा है. मासिक आधार पर यह स्मार्टफोन की बिक्री का दूसरा सबसे ऊंचा आंकड़ा है. इससे पहले सितंबर में स्मार्टफोन की बिक्री 2.3 करोड़ इकाई रही थी.
स्मार्टफोन की बिक्री में ऑनलाइन मंचों का हिस्सा 51 प्रतिशत रहा. सालाना आधार पर ऑनलाइन बिक्री में 53 प्रतिशत का इजाफा हुआ. स्मार्टफोन की ऑफलाइन बिक्री भी सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़ गई.