दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत का चीन को समुद्री उत्पाद निर्यात जनवरी-सितंबर में बढ़कर 80 करोड़ डॉलर

चीन के एक व्‍यापार प्रतिनिधिमंडल ने 9 अक्‍टूबर 2019 को भारत का दौरा किया और अगले दो सालों में 50 करोड़ डॉलर के समुद्री उत्पादों के आयात के लिए एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए.

भारत का चीन को समुद्री उत्पाद निर्यात जनवरी-सितंबर में बढ़कर 80 करोड़ डॉलर

By

Published : Oct 30, 2019, 10:21 PM IST

नई दिल्ली: भारत का चीन को समुद्री उत्पादों का निर्यात 2019 के पहले नौ महीनों में तीन गुना होकर करीब 80 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है. वाणिज्य मंत्रालय ने चीन के सीमा - शुल्क प्राधिकरण के आंकड़ों के हवाले से यह जानकारी दी.

इसमें कहा गया है कि देश का समुद्री उत्पाद इस साल केअंत तक एक अरब डॉलर के पार पहुंच जाने की संभावना है.

चीन के एक व्‍यापार प्रतिनिधिमंडल ने 9 अक्‍टूबर 2019 को भारत का दौरा किया और अगले दो सालों में 50 करोड़ डॉलर के समुद्री उत्पादों के आयात के लिए एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए.

ये भी पढ़ें-एयर इंडिया ने 7 बोइंग विमानों के लिए अल्पकालिक 81.9 करोड़ डॉलर का कर्ज लेगी

भारत दुनिया में चौथे सबसे बड़े समुद्री उत्‍पाद निर्यातक के रूप में उभर रहा है. भारत दूसरा सबसे बड़ा मत्‍स्‍य पालक है और दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा मछली उत्‍पादक है. वह 7 अरब डॉलर के समुद्री उत्‍पादों का निर्यात करता है. चीन समुद्री उत्‍पादों का एक बड़ा आयातक है। यह करीब 12 अरब डॉलर का आयात करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details