दुबई:साल 2018 में दुबई आने वाले भारतीय की संख्या 20 लाख से अधिक रही. इसके साथ ही पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात आने वाले अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों में भारतीयों की संख्या सबसे अधिक रही. ताजा सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
दुबई के पर्यटन और वाणिज्य विपणन विभाग (दुबई पर्यटन) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2018 में 1.59 करोड़ अंतरराष्ट्रीय आगंतुक दुबई आए जो नया रिकॉर्ड है. दुबई टूरिज्म के महानिदेशक हेलाल सईद अलमरी ने कहा कि पूरे 2018 में, हमने अपने लक्षित बाजारों में गहरी पैठ बनाने के लिए अपने वैश्विक पहुंच कार्यक्रमों के जरिए अनुकूलित बाजार विकसित किया.
ये भी पढ़ें-दूरसंचार विभाग ने लाइसेंस मुक्त नमूना उत्पादों के आयात नियमों को बनाया आसान
2018 में दुबई आने वाले अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों में शीर्ष पर रहा भारत - दुबई
दुबई के पर्यटन और वाणिज्य विपणन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2018 में 1.59 करोड़ अंतरराष्ट्रीय आगंतुक दुबई आए जो नया रिकॉर्ड है.
दुबई पर्यटन
विभाग ने कहा कि अधिक संख्या में दुबई आने वाले भारतीयों ने उद्योग जगत के प्रमुख नेताओं के साथ मजबूत व्यापारिक भागीदारी और गंतव्य-केंद्रित अभियानों को पूरा किया है.
(भाषा)
Last Updated : Feb 27, 2019, 10:05 PM IST