मुंबई: भारतीय कंपनियों का ऋण अनुपात बीते वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी छमाही में गिरकर तीन साल से अधिक के निचले स्तर पर आ गया.
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने 2020-21 के लिए कंपनियों के ऋण अनुपात परिदृश्य को नकारात्मक रखा है.
क्रिसिल का कहना कि कोविड-19 महामारी की वजह से कंपनियों की साख में सुधार, साख घटने की तुलना में कम रहेगा.
रेटिंग में कमी वाली कंपनियों के मुकाबले रेटिंग में सुधार वाली कंपनियों का अनुपात यानी ऋण अनुपात सितंबर, 2019 से मार्च, 2020 की अवधि के दौरान घटकर 0.77 प्रतिशत पर आ गया. इससे पिछली छमाही में यह 1.21 प्रतिशत पर था.
एजेंसी ने कहा कि कोविड-19 संकट के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष में इसमें सुधार की गुंजाइश नगण्य लगती है.
क्रिसिल के अध्यक्ष गुरप्रीत चटवाल ने कहा कि इस महामारी ने आर्थिक गतिविधियों पर ब्रेक लगा दिया है. यह लोगों को सबसे अधिक परेशान करने वाली महामारी है.