नई दिल्ली: भारत ने चीन, जापान, कोरिया, ताइवान और वियतनाम से आयातित डिजिटल प्रिन्टिंग प्लेट पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया है. घरेलू विनिर्माताओं को इन देशों से होने वाले सस्ते आयात से बचाने के लिये यह कदम उठाया गया है.
वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने मामले की जांच के बाद शुल्क लगाने की सिफारिश की. जांच में पाया गया कि इन देशों से डिजिटल प्रिन्टिंग प्लेट के आयात में निरपेक्ष रूप से उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
राजस्व विभाग ने एक अधिसूचना में कहा, "अधिसूचना के तहत डंपिंग रोधी शुल्क पांच साल के लिये प्रभावी होगा."
शुल्क 0.13 डॉलर प्रति वर्ग मीटर (एसक्यूएम) से 0.77 डॉलर प्रति वर्ग मीटर की दर से लगाया गया है. डीजीटीआर ने कहा कि इन देशों से भारत को प्लेट का निर्यात सामान्य मूल्य से नीचे पर किया जाता रहा है जिससे डंपिंग की स्थिति पैदा हुई और घरेलू उद्योग को नुकसान हुआ.