मुंबई:पीएनबी धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के 2 बिलियन डॉलर मामले में आरोपी भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को यदि ब्रिटेन से प्रत्यर्पित किया जाता है तो मुंबई के आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 को उसके लिए तैयार रखा गया है. गृह विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि यदि मोदी को यहां बैरक में रखा जाता है, तो उसे प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और आर्थर रोड जेल की स्थिति की जानकारी पिछले हफ्ते राज्य के गृह विभाग के साथ जेल विभाग ने साझा की.
उन्होंने कहा कि केंद्र ने हाल ही में राज्य सरकार से इस बारे में पूछा है.
ये भी पढ़ें:उपभोक्ताओं को ब्याज दर में कटौती का लाभ हस्तांतरित करेगी इंडियन बैंक
मोदी को लंदन पुलिस ने प्रत्यर्पण वारंट पर लंदन के मेट्रो बैंक से गिरफ्तार किया था. वह उस समय 19 मार्च को एक नया बैंक खाता खोलने का प्रयास कर रहा था. तब से वह जेल में है.
पिछले महीने ब्रिटेन की एक अदालत ने भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत की अवधि 27 जून तक के लिये बढ़ा दी थी.
राज्य सरकार ने हाल ही में केंद्र को उन सुविधाओं के बारे में आश्वासन दिया है जो जेल में उपलब्ध करा सकती हैं.
इसने शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के संबंध में पिछले साल केंद्र को आश्वासन का एक समान पत्र दिया था, जो ब्रिटेन में है और 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में भारत में वांछित है.
पत्र के अनुसार, नीरव मोदी यदि प्रत्यर्पित किया जाता है, तो उसे बैरक नं 12 के दो में से किसी एक कमरों में रखा जाएगा.