नई दिल्ली : माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह जनवरी में 1.38 लाख करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह 15 प्रतिशत अधिक है. वित्त मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 30 जनवरी तक कुल 1.05 करोड़ जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल किए गए. इनमें 36 लाख तिमाही रिटर्न शामिल हैं. जनवरी में लगातार चौथे माह जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, जनवरी 2022 के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 15 प्रतिशत अधिक और जनवरी 2020 में जीएसटी राजस्व से 25 प्रतिशत अधिक है. महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 26 प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है.