नई दिल्ली: घरेलू हवाई यातायात की धीमी गति के बीच, हवाई किराए पर लगे कैप को सरकार द्वारा 24 नवंबर से आगे बढ़ाया जा सकता है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर, सरकार ने उड़ान की अवधि के आधार पर एयरफेयर पर निचली और ऊपरी सीमाएं लगा रखी हैं.
ऑनलाइन ट्रैवल टिकटिंग प्लेटफॉर्म ईजमाइट्रिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशांत पिट्टी ने कहा कि सरकार को हवाई किराए पर लगे कैप का विस्तार नहीं करना चाहिए. दूसरी ओर, कुछ एयरलाइनों ने कहा कि किराया कैप को हटा दिया जाना चाहिए, जबकि कुछ ने किराया कैप के साथ संतुष्टि दिखाई.
24 जुलाई को, विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घरेलू उड़ानों के लिए हवाई किराए की सीमा पर लगे कैप को 24 अगस्त से बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया था.