दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार ने बीपीसीएल की बोली लगाने की समय सीमा 16 नवंबर तक बढ़ाई - कारोबार न्यूज

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, "इच्छुक बोलीदाताओं (आईबी) के अनुरोध और कोविड-19 महामारी से पैदा हुई मौजूदा स्थितियों को देखते हुए अभिरुचि पत्र जमा करने की अंतिम तारीख को आगे 16 नवंबर 2020 (शाम पांच बजे) तक बढ़ा दिया गया है."

सरकार ने बीपीसीएल की बोली लगाने की समय सीमा 16 नवंबर तक बढ़ाई
सरकार ने बीपीसीएल की बोली लगाने की समय सीमा 16 नवंबर तक बढ़ाई

By

Published : Sep 30, 2020, 1:54 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रारंभिक बोली जमा करने की समयसीमा डेढ़ महीने बढ़ाकर 16 नवंबर तक कर दी है.

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, "इच्छुक बोलीदाताओं (आईबी) के अनुरोध और कोविड-19 महामारी से पैदा हुई मौजूदा स्थितियों को देखते हुए अभिरुचि पत्र जमा करने की अंतिम तारीख को आगे 16 नवंबर 2020 (शाम पांच बजे) तक बढ़ा दिया गया है."

ये भी पढ़ें:जनरल अटलांटिक ने 3,675 करोड़ रुपये में रिलायंस रिटेल की 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी ली

बीपीसीएल के शेयर बीएसई में दोपहर के कारोबार के दौरान 6.55 प्रतिशत गिरकर 360.90 पर थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details