दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार ने चीन की 47 और ऐप पर रोक लगाई: सूत्र

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया कि जिन 47 नई चीनी ऐप पर अब रोक लगाई गई है वह पहले बंद की गई ऐप के ही प्रतिरूप अथवा भिन्न रूप हैं.

By

Published : Jul 27, 2020, 2:50 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 3:26 PM IST

सरकार ने चीन की 47 और ऐप पर रोक लगाई: सूत्र
सरकार ने चीन की 47 और ऐप पर रोक लगाई: सूत्र

नई दिल्ली: सरकार ने चीन की 47 और ऐप पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अब तक चीन की कुल 106 मोबाइल एप को देश की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा के लिये नुकसानदेह बताते हुये रोक लगाई जा चुकी है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया कि जिन 47 नई चीनी ऐप पर अब रोक लगाई गई है वह पहले बंद की गई ऐप के ही प्रतिरूप अथवा भिन्न रूप हैं.

सूत्र ने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया है. जिन नई ऐप पर रोक लगाई गई है उनकी सूची तुरंत उपलब्ध नहीं हो पाई है और न ही इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ कहा गया है.

ये भी पढ़ें:बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने से अर्थव्यवस्था में आ सकती है स्फूर्ति: रिजर्व बैंक गवर्नर

सरकार ने इससे पहले 29 जून को चीन की 59 ऐप पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. सरकार ने इन ऐप को देश की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाला बताया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 27, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details