दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

गूगल पे ने एसबीआई, दूसरे बैंकों के कार्ड के टोकन के तौर पर प्रयोग की सुविधा शुरू की - गूगल पे

गूगल पे ने बुधवार से गूगल प्ले ऐप्लिकेशन पर कार्ड को टोकन के तौर पर प्रयोग करने की सुविधा शुरू की है. इसके लिए वह एसबीआई,फेडरल बैंक और एचएसबीसी इंडिया सहित कई बैंकों के साथ सहयोग कर रही है.

गूगल पे
गूगल पे

By

Published : Jun 16, 2021, 9:23 PM IST

नई दिल्ली : गूगल पे (google pay) ने बुधवार को कहा कि उसने अपने बैंक भागीदारों के नेटवर्क का विस्तार करते हुए गूगल पे ऐप्लिकेशन पर कार्ड को टोकन के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा शुरू की है और इसके लिए वह भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक और एचएसबीसी इंडिया सहित कई बैंकों के साथ सहयोग कर रही है.

पढ़ें -गुरुवार को दो घंटे बंद रहेगी SBI की इंटरनेट बैंकिंग, योनो और यूपीआई सेवाएं

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई कार्ड्स और एक्सिस बैंक के साथ कार्ड के टोकन के तौर पर इस्तेमाल की सेवा शुरू करने के बाद गूगल पे ने अब एसबीआई, इंडसइंड बैंक एवं फेडरल बैंक के डेबिट कार्ड और इंडसइंड बैंक तथा एचएसबीसी इंडिया के क्रेडिट कार्ड को अपनी सेवा सूची में शामिल कर लिया है.'

कार्ड के टोकन के तौर पर इस्तेमाल की सुविधा वह सुविधा है जो उपयोगकर्ताओं को अपने क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड का ब्यौरा सीधे साझा किए बिना अपने फोन से लगे एक सुरक्षित डिजिटल टोकन के जरिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने में सक्षम बनाती है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details