दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

श्रीनगर से पहली नाइट फ्लाइट का संचालन कर गोएयर ने रचा इतिहास - गोएयर

गोएयर ने श्रीनगर से नई दिल्ली के लिए रात में पहली बार उड़ान का संचालन किया. गोएयर फ्लाइट जी8 7007 ने शुक्रवार रात 7.35 बजे उड़ान भरी.

श्रीनगर से पहली नाइट फ्लाइट का संचालन कर गोएयर ने रचा इतिहास
श्रीनगर से पहली नाइट फ्लाइट का संचालन कर गोएयर ने रचा इतिहास

By

Published : Mar 20, 2021, 7:57 PM IST

नई दिल्ली : विमानन कंपनी गोएयर ने श्रीनगर से नई दिल्ली के लिए रात में पहली बार उड़ान का संचालन किया. गोएयर यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय विमानन कंपनी के इतिहास में पहली एयरलाइन बन गई.

गोएयर फ्लाइट जी8 7007 ने शुक्रवार रात 7.35 बजे उड़ान भरी. विमान एयरबस ए 320 नीयो एयरक्राफ्ट ने यह कारनामा कर दिखाया.

आगे जाकर, गोएयर श्रीनगर से दैनिक निर्धारित उड़ान का संचालन करेगा, जो रात 8.30 बजे रवाना होगी. गोएयर श्रीनगर से सुबह की उड़ान संचालित करने वाली पहली एयरलाइन भी थी.

ये भी पढ़ें :पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की बेटी सुरभि ने जीता तेलंगाना एमएलसी चुनाव

गोएयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'श्रीनगर से दिल्ली की पहली नाइट फ्लाइट को श्रीनगर की भावना को सलाम करते हुए समर्पित करने में अपार खुशी मिल रही है. गोएयर पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के में श्रीनगर से अपनी दैनिक उड़ानों को बढ़ाकर नेटवर्क को मजबूत करना चाहता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details