नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कोविड- 19 को नियंत्रित करने के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में मदद के लिये पीएम केयर्स फंड में अपने वेतन से एक लाख रुपये का योगदान किया.
सीतारमण ने अपनी बैंक शाखा को निर्देश दिया, "मैं पीएम - केयर्स में एक लाख रुपये का दान देना चाहती हूं. मेरे खाते से इतनी राशि काट कर पीएम-केयर्स कोष में दे दी जाए."
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जे . पी . नड्डा की अपील पर सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पिछले हफ्ते ही अपनी सांसद विकास निधि से भी एक- एक करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जतायी है.