दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सीतारमण ने पीएम केयर्स फंड में अपने वेतन से एक लाख रुपये का योगदान किया - कोविड 19

सीतारमण ने अपनी बैंक शाखा को निर्देश दिया कि मैं पीएम - केयर्स में एक लाख रुपये का दान देना चाहती हूं. मेरे खाते से इतनी राशि काट कर पीएम-केयर्स कोष में दे दी जाए.

सीतारमण ने पीएम केयर्स फंड में अपने वेतन से एक लाख रुपये का योगदान किया
सीतारमण ने पीएम केयर्स फंड में अपने वेतन से एक लाख रुपये का योगदान किया

By

Published : Apr 3, 2020, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कोविड- 19 को नियंत्रित करने के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में मदद के लिये पीएम केयर्स फंड में अपने वेतन से एक लाख रुपये का योगदान किया.

सीतारमण ने अपनी बैंक शाखा को निर्देश दिया, "मैं पीएम - केयर्स में एक लाख रुपये का दान देना चाहती हूं. मेरे खाते से इतनी राशि काट कर पीएम-केयर्स कोष में दे दी जाए."

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जे . पी . नड्डा की अपील पर सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पिछले हफ्ते ही अपनी सांसद विकास निधि से भी एक- एक करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जतायी है.

भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों से पीएम - केयर्स कोष में एक महीने का वेतन देने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें:दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी, पीएनजी कीमतों में सात प्रतिशत तक कटौती

पार्टी के लोकसभा में 303 और राज्यसभा में 83 सांसद हैं. हर सांसद को सांसद क्षेत्र विकास निधि के तौर पर हर साल पांच करोड़ रुपये मिलते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details