नई दिल्ली : देश के निर्यातक संघों के महासंघ 'फियो' ने सरकार से नई विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) की जल्द घोषणा करने की मांग करते हुये चालू वित्त वर्ष के लिये 350 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य तय करने पर जोर दिया है.
फियो के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ ने मार्च महीने में निर्यात कारोबार में हासिल 58.50 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि को न केवल निर्यात क्षेत्र के लिये बेहतर बताया है, बल्कि इसे समूची अर्थव्यवस्था में पुनरुद्धार का संकेत करार दिया है. मार्च 2021 में देश का निर्यात कारोबार एक साल पहले के इसी माह के मुकाबले 58.50 प्रतिशत बढ़कर 34 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
सर्राफ ने कहा कि निर्यात के इस रुझान को बनाये रखने की जरूरत है. ऐसे समय जब देश और दुनिया कोविड-19 महामारी की चुनौती का सामना कर रही थी, ऐसे कठिन वर्ष 2020-21 में देश का निर्यात 290 अरब डॉलर से ऊपर पहुंच जाना अपने आप में उत्साहपूर्ण है.
हालांकि, एक साल पहले के मुकाबले यह 7.4 प्रतिशत कम रहा है. इससे पिछले वर्ष 313.36 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था. वहीं इस दौरान आयात 18 प्रतिशत घटकर 388.92 अरब डॉलर रहा. इससे पिछले साल 2019- 20 में 474.71 अरब डॉलर का आयात किया गया था.
आरओडीटीईपी दरों को सूचित करें : फियो
निर्यातकों ने कहा कि सरकार को तत्काल रूप से आरओडीटीईपी दरों को बनाए रखने के लिए सूचित करना चाहिए क्योंकि विदेशी खरीदारों के साथ नए अनुबंधों को अंतिम रूप देने से पहले शुल्क वापसी दरों पर अनिश्चितता को दूर करना महत्वपूर्ण है.
एक्सपोर्ट प्रोडक्ट्स (आरओडीटीईपी) स्कीम पर ड्यूटी और टैक्स की छूट को इस साल जनवरी में देश के निर्यात का समर्थन करने के लिए लागू किया गया था, जिसे कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप से कड़ी टक्कर मिली थी.